Breaking News

शीतलहर से बचाव हेतु नगर आयुक्त ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर। शीत लहर एवं कड़ाके की ठंड के प्रकोप से बेसहारा, गरीब एवं निराश्रित व्यक्तियों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से नगर आयुक्त, नगर निगम शाहजहांपुर डॉ. बिपिन कुमार मिश्र द्वारा आज टाउन हॉल रोडवेज स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों में निवासरत व्यक्तियों की सुविधाओं, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया गया। नगर आयुक्त ने ठंड से बचाव के साथ-साथ आकस्मिक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए फर्स्ट एड बॉक्स की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई।


उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरों में साफ-सफाई, गर्म बिस्तर, पेयजल एवं आवश्यक सुविधाओं की नियमित निगरानी की जाए, ताकि शीतलहर के दौरान किसी भी व्यक्ति को असुविधा न हो।

नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम द्वारा ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की सुरक्षा एवं देखभाल सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में सभी आवश्यक कदम निरंतर उठाए जाएंगे।


Post a Comment

0 Comments