Breaking News

भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की तिथियों में किया संशोधन, अब 6 मार्च 2026 को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

लखनऊ, 30 दिसम्बर 2025।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2026 के आधार पर प्रदेश में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) कार्यक्रम की तिथियों में संशोधन किया गया है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोग द्वारा संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार अब मतदाता सूची से जुड़ी सभी प्रमुख प्रक्रियाएं नई समय-सारिणी के तहत संपन्न की जाएंगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का आलेख्य (ड्राफ्ट) प्रकाशन 06 जनवरी, 2026 को किया जाएगा। इसके साथ ही मतदाताओं को सूची में नाम जोड़ने, संशोधन कराने अथवा आपत्ति दर्ज कराने का अवसर प्रदान किया जाएगा। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 06 जनवरी से 06 फरवरी, 2026 तक निर्धारित की गई है।

उन्होंने आगे बताया कि 06 जनवरी से 27 फरवरी, 2026 तक नोटिस चरण, गणना प्रपत्रों पर निर्णय तथा प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का विधिवत निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान सभी प्रकरणों का समयबद्ध, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षण किया जाएगा, ताकि मतदाता सूची त्रुटिरहित एवं अद्यतन बन सके।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी प्रक्रियाओं के पूर्ण होने के उपरांत उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06 मार्च, 2026 को किया जाएगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे निर्धारित अवधि के भीतर अपनी मतदाता प्रविष्टियों की जांच अवश्य कर लें और यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो तो समय रहते दावा अथवा आपत्ति दर्ज कराएं, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।

यह संशोधन मतदाता सूची को अधिक सटीक, समावेशी और विश्वसनीय बनाने की दिशा में भारत निर्वाचन आयोग का एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments