पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम, वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी एवं मादक पदार्थ/अवैध शराब/अवैध शस्त्रों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी जलालाबाद महोदय के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक थाना जलालाबाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 02.12.2025 को वादी द्वारा थाना जलालाबाद पर तहरीर देकर बताया गया कि ई-रिक्शा चालक पंकज व धर्मेन्द्र (साथी) निवासी ग्राम मुर्जिया, थाना कलान, जनपद शाहजहाँपुर ने वादी के जेब में रखे ₹1,35,000/- चोरी कर लिए। इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 577/25 धारा 303(2) BNS पंजीकृत किया गया।
जनपदीय SOG, सर्विलांस टीम एवं थाना जलालाबाद पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई में अभियुक्त सनी उर्फ हउआ पुत्र राकेश, निवासी बालाजी नगर कॉलोनी, थाना कोतवाली, शाहजहाँपुर को दिनांक 02.12.2025 को समय लगभग 20:10 बजे ग्राम गुरगवां जाने वाले संपर्क मार्ग पर सरकारी ट्यूबवेल के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से निम्नलिखित सामान बरामद हुआ—
बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) BNS की वृद्धि की गई।
नाम: सनी उर्फ हउआ
पिता: राकेश
उम्र: लगभग 30 वर्ष
निवासी: बालाजी नगर कॉलोनी, अजीजगंज, थाना कोतवाली, शाहजहाँपुर
अभियुक्त ने स्वीकार किया कि—
अभियुक्त घटना स्थल पर जेब काटने के लिए नए शिकार की तलाश कर रहा था, तभी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त पर कोतवाली, जलालाबाद, रोजा, पुवायां, निगोही आदि थानों में भारी आपराधिक इतिहास दर्ज है, जिनमें—
धारा 307, 379, 411, 420, 467, 471, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित कुल 18 आपराधिक मुकदमे शामिल हैं।
0 Comments