लखनऊ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य, औषधि एवं अनुसंधान के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के उद्देश्य से लखनऊ में आयोजित UP Health Tech Conclave 1.0 में सहभागिता की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की गरिमामयी उपस्थिति भी रही।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने Uttar Pradesh State Healthcare Research Upscale and Transformative Initiative के अंतर्गत ‘यूपी इमरास’ (UP-IMRAS) का लोकार्पण किया तथा Standard Operating Procedures for Institutional Ethics Committees नामक पुस्तक का विमोचन भी किया। यह पहल राज्य में स्वास्थ्य अनुसंधान एवं नवाचार को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मेलन में लगाए गए विभिन्न स्टालों का अवलोकन करते हुए अत्याधुनिक तकनीकों, स्वास्थ्य नवाचारों एवं अनुसंधान आधारित परियोजनाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य अवसंरचना के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ अनुसंधान एवं तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
यह सम्मेलन उत्तर प्रदेश को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अनुसंधान के क्षेत्र में एक अग्रणी वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
0 Comments