शाहजहाँपुर।
सड़क सुरक्षा को लेकर शासन द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक जनपद में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 21 जनवरी 2026 को जनपद के विभिन्न स्थानों पर परिवहन विभाग द्वारा नियमों का उल्लंघन कर संचालित वाहनों के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान ओवरलोडिंग एवं अनधिकृत संचालन के मामलों पर कड़ी कार्रवाई की गई। प्रवर्तन कार्यवाही में 02 वाहनों को ओवरलोड पाए जाने पर चालान किया गया, जबकि 01 ओवरलोड वाहन को मौके पर ही बंद कराया गया। इसके अतिरिक्त अनधिकृत रूप से संचालित 04 बसों के विरुद्ध भी चालान की कार्रवाई की गई। इस प्रकार अभियान के दौरान कुल 18 वाहनों के चालान किए गए।
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य केवल कार्रवाई करना नहीं, बल्कि आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त अभियान जारी रहेगा।
इस अभियान के दौरान यात्री एवं मालकर अधिकारी श्री आर.पी. गौतम सहित परिवहन विभाग का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। परिवहन विभाग ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित मानकों के अनुरूप ही वाहन का संचालन करें, ओवरलोडिंग से बचें तथा यातायात नियमों का पूर्ण पालन कर स्वयं और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
शाहजहॉपुर
0 Comments