शाहजहाँपुर।
शासन के निर्देशानुसार 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद शाहजहाँपुर में परिवहन विभाग द्वारा लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को परिवहन विभाग की टीम ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती दिखाई।
अभियान के दौरान दो वाहनों को सीज किया गया, जबकि तीन वाहनों का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त नो-पार्किंग में खड़े दो वाहनों पर भी कार्रवाई की गई। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने विशेष रूप से स्कूली वाहनों की जांच भी की। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों में जाकर कुल 58 स्कूली वाहनों की जांच की गई, जिसमें चार वाहनों में गंभीर कमियाँ पाई गईं। जांच के दौरान एक वाहन में इंडिकेटर एवं ब्रेक लाइट कार्यशील नहीं मिली, एक वाहन में फायर सिलेंडर अनुपलब्ध पाया गया, जबकि दो अन्य वाहनों की हेडलाइट खराब पाई गई।
परिवहन विभाग द्वारा पाई गई कमियों की जानकारी संबंधित विद्यालय प्रबंधन को तत्काल उपलब्ध कराते हुए वाहनों को शीघ्र दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही वाहन चालकों एवं स्कूल प्रबंधन को सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए तथा शासन द्वारा निर्धारित स्कूल वाहन सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए।
इस अभियान में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री हरिओम, यात्री/माल कर अधिकारी श्री आर.पी. गौतम सहित परिवहन विभाग का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान इस प्रकार की कार्यवाहियां आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।
0 Comments