शाहजहाँपुर।
शहर में अनाधिकृत प्लाटिंग के विरुद्ध शाहजहाँपुर विकास प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को विकास प्राधिकरण की टीम ने बरेली रोड स्थित ग्राम भेदपुर में भू-उपयोग के विपरीत विकसित की जा रही अवैध आवासीय कॉलोनियों पर जेसीबी चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
आज दिनांक 17 जनवरी 2026 को विकास प्राधिकरण के सचिव श्री अजय कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अवर अभियंता श्री रमेश चन्द्र वर्मा, श्री प्रदीप कुमार त्रिवेदी, प्राधिकरण एवं नगर निगम की एटीएस टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान ग्राम भेदपुर के गाटा संख्या 635 व 636 पर लगभग 25 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में विकसित की जा रही तीन अवैध कॉलोनियों की बाउंड्री वॉल को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया।
प्राधिकरण ने स्पष्ट निर्देश दिए कि संबंधित भू-खण्डों को आवासीय भू-खण्ड के रूप में विक्रय न किया जाए, क्योंकि उक्त भूमि महायोजना के अनुसार आवासीय प्रयोजन के लिए स्वीकृत नहीं है। सचिव विकास प्राधिकरण ने आमजन से अपील की कि भूमि क्रय करने से पूर्व महायोजना के अनुरूप प्राधिकरण कार्यालय से पूर्ण जानकारी अवश्य प्राप्त करें, ताकि जीवनभर की गाढ़ी कमाई गलत हाथों में न फंसे।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में कुछ कॉलोनाइजरों द्वारा ऐसी भूमि पर प्लाटिंग की जा रही है, जो न तो आवासीय उपयोग के लिए चिन्हित है और न ही जिसका लेआउट स्वीकृत है। ऐसे मामलों में बिना लेआउट पास कराए, नियमों की अनदेखी कर विकसित की जा रही कॉलोनियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
सचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, और किसी भी स्तर पर नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
0 Comments