Breaking News

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला शाखा) (प्रा०) परीक्षा–2025 के आयोजन को लेकर बैठक सम्पन्न


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 12 जनवरी 2026।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में उ०प्र० लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला शाखा) (प्रा०) परीक्षा–2025 के सफल एवं सुचारु आयोजन के संबंध में केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर एवं जोनल/स्टैटिक मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की तैयारियों की समीक्षा की। जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार द्वारा केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा दिनांक 17 जनवरी 2026 (शनिवार) को जनपद के 13 परीक्षा केंद्रों पर दो सत्रों में आयोजित की जाएगी—

  • प्रथम सत्र: पूर्वान्ह 09:00 बजे से 11:00 बजे तक
  • द्वितीय सत्र: अपरान्ह 03:00 बजे से 05:00 बजे तक

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि परीक्षा का आयोजन लोक सेवा आयोग, उ०प्र०, प्रयागराज के दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट पूर्व में ही परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर लें तथा आवश्यक व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप सुनिश्चित कराएं।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि परीक्षा संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी और सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।

इस अवसर पर आयोग से आए अनिल कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्र, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments