शाहजहांपुर, 12 जनवरी 2026।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ मनाए जाने के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय पर्वों को सभी को मिलकर पूर्ण निष्ठा, समर्पण एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण का कार्य कम से कम एक सप्ताह पूर्व सुनिश्चित किया जाए।
नगर मजिस्ट्रेट द्वारा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई। सीडीओ ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के समस्त विद्यालयों में गणतंत्र दिवस का आयोजन भव्य रूप से किया जाए तथा विद्यार्थियों को महापुरुषों के जीवन एवं योगदान के बारे में जानकारी दी जाए।
बैठक में अवगत कराया गया कि गणतंत्र दिवस एवं उत्तर प्रदेश दिवस से संबंधित कार्यक्रम 23 जनवरी से प्रारंभ होकर 26 जनवरी तक निरंतर आयोजित किए जाएंगे। सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने एवं ध्वजारोहण का कार्यक्रम प्रातः 8:30 बजे संपन्न होगा। इसके अतिरिक्त वृद्धाश्रम, कुष्ठ आश्रम एवं अन्य सामाजिक संस्थानों में फल वितरण एवं सेवा कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं संभ्रांत नागरिकगण उपस्थित रहे।
0 Comments