Breaking News

मतदाता सूची प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026: दावे–आपत्तियों की सूची डीईओ पोर्टल पर अपलोड


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत मतदाता सूचियों के 06 जनवरी 2026 को हुए आलेख्य प्रकाशन के पश्चात प्राप्त होने वाले दावे एवं आपत्तियों की सूचियां अब डीईओ पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड की जा रही हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्र ने बताया कि आलेख्य प्रकाशन की तिथि से प्राप्त होने वाले दावे/आपत्तियों की सूची प्रारूप-9, 10 एवं 11 के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार तथा तिथिवार डीईओ पोर्टल पर उपलब्ध कराई जा रही है। यह प्रक्रिया दैनिक आधार पर की जा रही है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और सभी संबंधित पक्ष समय पर जानकारी प्राप्त कर सकें।

उन्होंने अवगत कराया कि जनपद शाहजहाँपुर के समस्त मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री एवं अन्य संबंधित व्यक्ति डीईओ पोर्टल पर अपलोड की गई सूचियों का अवलोकन कर सकते हैं।

दावे एवं आपत्तियों की सूचियों को देखने के लिए निम्न लिंक पर विजिट किया जा सकता है—
https://shahjahanpur.nic.in/deo-portal/

जिला प्रशासन का उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित, अद्यतन एवं पारदर्शी बनाना है, ताकि आगामी निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष एवं सुचारु रूप से संपन्न कराई जा सके।

Post a Comment

0 Comments