Breaking News

मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026: दावे–आपत्तियों की अवधि 6 फरवरी तक बढ़ी, तीन विशेष अभियान दिवस निर्धारित


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2026 के अंतर्गत मतदाता सूची में दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 06 फरवरी 2026 तक बढ़ा दी गई है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा संशोधित कार्यालय आदेश जारी किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची को अधिक से अधिक त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाने के उद्देश्य से आयोग द्वारा तीन विशेष अभियान दिवस निर्धारित किए गए हैं, जिनमें नागरिक सीधे मतदान केंद्रों पर जाकर अपने नाम से संबंधित कार्यवाही करा सकेंगे। विशेष अभियान की तिथियां इस प्रकार हैं—
18 जनवरी 2026 (रविवार), 31 जनवरी 2026 (शनिवार) तथा 01 फरवरी 2026 (रविवार)।

इन विशेष अभियान दिवसों में सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) को निर्देशित किया गया है कि वे पदाभिहित स्थलों पर आवश्यक स्टाफ की व्यवस्था करते हुए स्वयं अथवा अधिकृत अधिकारी की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करें। साथ ही, मतदान केंद्रों पर फार्म-6, 6ए, 7 एवं 8 (घोषणा पत्र सहित) पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराए जाएं।

मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर हेल्पडेस्क स्थापित की जाएगी, जहां फार्म भरने में सहायता दी जाएगी। प्राप्त होने वाले सभी दावे एवं आपत्तियों का सुव्यवस्थित अभिलेखीकरण करने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण के समय रिकॉर्ड तुरंत उपलब्ध कराया जा सके।

विशेष अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के लिए शहरी क्षेत्रों में रिक्शों पर लाउडस्पीकर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में डुगडुगी के माध्यम से जानकारी पहुंचाई जाएगी। इसके साथ ही अभियान से संबंधित चयनित वीडियो फुटेज जिले की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

जिला प्रशासन ने नगर निगम, ग्राम प्रधानों, जिला सूचना अधिकारी, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राजनैतिक दलों तथा सामाजिक संगठनों से भी सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि अधिक से अधिक पात्र नागरिक अपने नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकें या आवश्यक संशोधन करा सकें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित विशेष अभियान दिवसों का लाभ उठाकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें

Post a Comment

0 Comments