Breaking News

परिवार परामर्श केंद्र में दो दंपतियों के बीच सुलह, 21 मामलों पर हुई सुनवाई


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में दिनांक 13 जनवरी 2026 को पुलिस लाइन शाहजहाँपुर में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 21 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई, जिनमें से दो दंपतियों के पारिवारिक विवाद आपसी सहमति से सुलझा लिए गए

परामर्श केंद्र में थाना खुदागंज क्षेत्र के एक दंपति का मामला सामने आया, जिनकी शादी लगभग छह वर्ष पूर्व हुई थी। घरेलू विवाद एवं पारिवारिक कारणों से पत्नी पिछले तीन माह से मायके में रह रही थी। दोनों पक्षों को केंद्र में बुलाकर समझाइश दी गई, जिसके बाद आपसी सहमति से साथ रहने का निर्णय लिया गया और दंपति को सकुशल विदा किया गया।

इसी प्रकार थाना कांट क्षेत्र के एक अन्य दंपति, जिनकी शादी लगभग आठ वर्ष पूर्व हुई थी, के बीच घरेलू विवाद चल रहा था। पत्नी लगभग एक माह से मायके में रह रही थी। परिवार परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई गई, जहां बातचीत के बाद दोनों ने आपसी मतभेद भुलाकर साथ रहने पर सहमति व्यक्त की।


परिवार परामर्श केंद्र की इस पहल से न केवल परिवार टूटने से बचे, बल्कि आपसी संवाद के माध्यम से समस्याओं का शांतिपूर्ण समाधान भी संभव हो सका।

इस अवसर पर परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी महिला उपनिरीक्षक मधु यादव, महिला मुख्य हेड कांस्टेबल चंद्रकांता, महिला आरक्षी बबीता देवी, पिंकी एवं आरक्षी साकेत सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments