शाहजहाँपुर।
जनपद में सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष एवं महिला शाखा) प्राथमिक परीक्षा–2025 के आयोजन के कारण 17 जनवरी 2026 (शनिवार) को प्रस्तावित सम्पूर्ण समाधान दिवस को स्थगित कर दिया गया है। अब यह कार्यक्रम 19 जनवरी 2026 (सोमवार) को आयोजित किया जाएगा।
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि परीक्षा ड्यूटी में अधिकांश अधिकारी एवं कर्मचारी व्यस्त रहने के कारण समाधान दिवस का आयोजन 17 जनवरी को संभव नहीं हो सकेगा। इसी कारण प्रशासन ने समाधान दिवस की तिथि में परिवर्तन किया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही समाधान दिवस की नई तिथि की जानकारी आमजन तक पहुँचाने के लिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं एवं शिकायतों के निस्तारण हेतु अब 19 जनवरी 2026 (सोमवार) को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित हों।
0 Comments