जलालाबाद।
नगर पालिका परिषद जलालाबाद द्वारा राजस्व वसूली को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नगर के विभिन्न वार्डों में कैंप लगाकर भवनकर एवं जलकर की वसूली की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को नगर पालिका की ओर से वार्ड अंगदनगर, शास्त्रीनगर, प्रेमनगर एवं सुभाषनगर में विशेष शिविर आयोजित कर नागरिकों से भवनकर, जलकर एवं जलमूल्य जमा कराया गया।
कैंपों का निरीक्षण संबंधित लिपिक मोहम्मद जीशान एवं लिपिक नितिन शर्मा द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पालिका कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। मोहम्मद जीशान ने वार्डवासियों से संवाद स्थापित कर समय से टैक्स जमा करने की अपील की तथा बताया कि कैंप अवधि के अतिरिक्त प्रत्येक कार्यदिवस में नागरिक नगर पालिका परिषद जलालाबाद कार्यालय में भी अपना बकाया टैक्स जमा कर सकते हैं।
नगर पालिका परिषद द्वारा यह व्यवस्था 29 जनवरी तक जारी रहेगी, ताकि अधिक से अधिक नागरिकों को सुविधा के साथ टैक्स जमा करने का अवसर मिल सके। इस दौरान संग्रहकर्मी राममोहन राठौड़, अजीत श्रीवास्त, सुधीर राठौड़, नीतेश कटियार, सुजीत शुक्ला, मोबीन शाह, अनवार एवं रामू वाल्मीकि राजस्व वसूली में पूरी तत्परता के साथ कार्य करते नजर आए।
नगर पालिका प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय पर कर जमा कर नगर के विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करें।
0 Comments