शाहजहाँपुर।
जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना निगोही पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने पॉक्सो एक्ट से संबंधित अभियोग में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक थाना निगोही के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। थाना निगोही पर पंजीकृत मु0अ0सं0 370/2025, धारा 137(2), 87, 64(1) बीएनएस एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट में नामजद अभियुक्त राजीव पुत्र महिपाल उर्फ भारत, निवासी ग्राम हुसैनपुर नौखंडा, थाना फतेहगढ़, जनपद फर्रुखाबाद (उम्र लगभग 22 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को दिनांक 16 जनवरी 2026 को पुवायां रोड स्थित इनायतपुर पुलिया के पास से सायं लगभग 7:30 बजे हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
राजीव पुत्र महिपाल उर्फ भारत
निवासी – ग्राम हुसैनपुर नौखंडा, थाना फतेहगढ़, जनपद फर्रुखाबाद
उम्र – लगभग 22 वर्ष
पंजीकृत अभियोग:
मु0अ0सं0 370/2025
धारा – 137(2), 87, 64(1) बीएनएस एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
जनपद पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई लगातार जारी है।
0 Comments