शासन के निर्देशानुसार जनपद में 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 12 जनवरी 2026 को चिकित्सा विभाग, पुलिस एवं परिवहन विभाग के संयुक्त सहयोग से सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा “राहवीर योजना” का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया तथा उपस्थित जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। लोगों को अवगत कराया गया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय से अस्पताल पहुँचाने वाले राहवीर को जनपद की अप्रेजल कमेटी के अनुमोदन के उपरांत ₹25,000 (पच्चीस हजार रुपये) की पुरस्कार राशि प्रदान किए जाने का प्रावधान है। इस योजना का उद्देश्य दुर्घटना के समय घायलों को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराकर उनकी जान बचाना है।
जागरूकता कार्यक्रम के पश्चात यातायात नियमों के उल्लंघन पर नियम विरुद्ध संचालित 53 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई, ताकि सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात श्री संजय कुमार सिंह, यात्री/माल कर अधिकारी श्री आर.पी. गौतम, यातायात उप निरीक्षक श्री विनय कुमार पाण्डेय सहित परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए आगे आएं और राहवीर योजना का लाभ उठाकर मानव जीवन की रक्षा में सहयोग करें।
लखनऊ
0 Comments