Breaking News

राष्ट्रीय युवा दिवस पर मलिन बस्ती में खेल प्रतियोगिता का आयोजन


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मेरा युवा भारत एवं मानवता वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में मलिन बस्ती बूचड़ी क्षेत्र में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुआ।

कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के लिए 100 मीटर दौड़ एवं स्पून-कंचा दौड़ जैसी रोचक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। 100 मीटर दौड़ में दिव्यांशी ने प्रथम, करिश्मा ने द्वितीय तथा प्रिंस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं स्पून-कंचा दौड़ में आर्यन प्रथम, महक द्वितीय एवं खुशबू तृतीय स्थान पर रहीं।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि समाजसेवी मुकेश परिहार, कैंट पूर्व उपाध्यक्ष गजेंद्र गंगवार एवं संस्था की सदस्य नीरा श्रीवास्तव उपस्थित रहीं। अतिथियों द्वारा सभी विजेता बच्चों को मेडल पहनाकर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बच्चों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन, उनके विचारों और आदर्शों की जानकारी देते हुए आत्मविश्वास, अनुशासन एवं राष्ट्रसेवा की भावना विकसित करने का संदेश दिया गया।


इस अवसर पर मानवता वेलफेयर सोसायटी के उन सदस्यों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जो निरंतर सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। सम्मानित सदस्यों में शुभम, कोमल मौर्य, फारिया, अनुराधा पांडे, जिज्ञासा यादव, दिव्यांशी मिश्रा, आकांक्षा मिश्रा, शगुन सक्सेना एवं अंकिता वर्मा शामिल रहीं।

संस्था के संस्थापक अमित श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों, सहयोगियों एवं उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मानवता वेलफेयर सोसायटी द्वारा निरंतर मलिन बस्तियों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके और उनके सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त हो। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार आज भी युवाओं और बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत हैं

Post a Comment

0 Comments