Breaking News

सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग का सघन अभियान, 63 वाहनों के चालान, 2 ओवरलोड वाहन सीज


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 22 जनवरी।
उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त के निर्देश पर जनपद शाहजहाँपुर में 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को परिवहन विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर नियम विरुद्ध संचालित वाहनों के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान ओवरलोडिंग एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की गहन जांच की गई। जांच में 02 वाहनों को ओवरलोड पाए जाने पर बंद (सीज) किया गया, जबकि एक मोटरसाइकिल सहित कुल 63 वाहनों के चालान किए गए।


इस अभियान में यात्री/मालकर अधिकारी श्री आर.पी. गौतम सहित परिवहन विभाग का अन्य स्टाफ मौजूद रहा। अधिकारियों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि नियमों का पालन कर ही सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकता है।

परिवहन विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय सुरक्षा मानकों का पालन करें, ओवरलोडिंग से बचें और सड़क सुरक्षा माह के उद्देश्यों को सफल बनाने में सहयोग करें।

Post a Comment

0 Comments