ब्यूरो रिपोर्ट: सुधीर सिंह कुम्भाणी | सीतापुर
सीतापुर जनपद के लहरपुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दरियापुर स्थित गौशाला में मृत गौवंशों के निस्तारण को लेकर गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। आरोप है कि गौशाला में मरने वाले गौवंशों को निर्धारित व चिन्हित स्थल पर दफनाने के बजाय ग्राम प्रधान और केयर टेकरों द्वारा जबरन एक किसान की निजी बाग में दफनाया जा रहा है।
पीड़ित किसान दिनेश वर्मा ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान अपने कारिंदों के साथ मिलकर उसकी यूकेलिप्टस की बाग में पेड़ काटकर मृत पशुओं को दफना देता है। जब किसान ने इसका विरोध किया तो उसके साथ बदसलूकी की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई।
किसान का कहना है कि बाग में कई स्थानों पर मृत पशुओं को बिना समुचित मिट्टी पटाई के खुले में छोड़ दिया गया है, जिससे पूरा खेत एक तरह से कब्रगाह में तब्दील हो गया है। इससे न केवल उसकी खेती को नुकसान हो रहा है बल्कि स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ गए हैं।
पीड़ित द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। उल्टा आरोप है कि शिकायत से नाराज़ ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव द्वारा किसान के साथ अभद्र व्यवहार किया गया।
किसान दिनेश वर्मा ने मांग की है कि गौशाला में भूख, प्यास और ठंड से मर रहे गौवंशों की निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा मृत पशुओं के अवैध निस्तारण में शामिल ग्राम प्रधान, केयर टेकर और अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन ने समय रहते इस मामले में संज्ञान नहीं लिया, तो न केवल गौवंशों के संरक्षण की सरकारी मंशा पर सवाल उठेंगे, बल्कि किसानों की निजी संपत्ति और स्वास्थ्य भी गंभीर खतरे में पड़ जाएगा। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस गंभीर मामले में कब और क्या ठोस कार्रवाई करता है।
शाहजहॉपुर
0 Comments