Breaking News

शातिर जेबकतरा गिरफ्तार, चोरी की ₹7,500 की नकदी व मोबाइल फोन बरामद

 


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर | 04 जनवरी 2026

 पुलिस अधीक्षक, जनपद शाहजहाँपुर  के निर्देशानुसार अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जलालाबाद पुलिस को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी जलालाबाद  के कुशल पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक थाना जलालाबाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चोरी के एक मामले में वांछित शातिर चोर (जेबकतरा) को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना जलालाबाद पुलिस द्वारा दिनांक 03 जनवरी 2026 को समय करीब 20:00 बजे मोहल्ला गिहार बस्ती, अजीजगंज, थाना कोतवाली, जनपद शाहजहाँपुर से अभियुक्त सोनू पुत्र मुन्ना लाल (उम्र करीब 24 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई धनराशि में से ₹7,500/- तथा एक अदद मोबाइल फोन (Vivo V60, रंग क्रीम) बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 02 दिसंबर 2025 को थाना जलालाबाद पर प्राप्त तहरीर के आधार पर ई-रिक्शा चालक पंकज एवं उसके साथियों द्वारा वादी की जेब से ₹1,35,000 चोरी किए जाने के संबंध में मु0अ0सं0 577/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान इस गिरोह के चार अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए, जिनमें से एक अभियुक्त सोनू को अब गिरफ्तार कर लिया गया है।

पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर जनपद शाहजहाँपुर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूमकर जेबकाटी व चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था तथा चोरी से प्राप्त धनराशि को आपस में बाँटकर खर्च करता था। अभियुक्त की निशानदेही पर छिपाकर रखी गई नकदी एवं मोबाइल फोन बरामद किए गए।

उक्त प्रकरण में पूर्व में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, एक अभियुक्त अन्य जनपद में निरुद्ध है, जबकि एक अभियुक्त की गिरफ्तारी अभी शेष है, जिसके लिए पुलिस टीम द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
थाना जलालाबाद पुलिस टीम द्वारा यह सफलता प्राप्त की गई, जिसमें प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सहित थाना के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित रहे।

पुलिस प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments