Breaking News

यातायात जागरूकता में उल्लेखनीय योगदान पर अखिल उत्तर प्रदेश बधिर संस्था के महासचिव सम्मानित


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 04 जनवरी 2026।

यातायात माह नवम्बर–2025 के अंतर्गत सड़क सुरक्षा एवं समावेशी यातायात जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए अखिल उत्तर प्रदेश बधिर संस्था के महासचिव श्री अमन सक्सेना को यातायात पुलिस शाहजहाँपुर द्वारा सम्मानित किया गया।

यह सम्मान समारोह  पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर श्री राजेश द्विवेदी के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर श्री देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी यातायात श्री संजय कुमार सिंह के प्रभावी संचालन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा श्री अमन सक्सेना को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

श्री अमन सक्सेना द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भारतीय सांकेतिक भाषा एवं Ear Safe Logo आधारित विशेष यातायात जागरूकता अभियान संचालित किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बधिर एवं श्रवण बाधित दिव्यांगजनों को यातायात नियमों की सरल, सुलभ एवं समझने योग्य जानकारी प्रदान करना तथा पुलिस कर्मियों में दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना रहा। यह पहल दिव्यांगजनों के अधिकारों, समान सहभागिता एवं सुरक्षित यातायात के प्रति एक सकारात्मक और प्रेरणादायी संदेश देती है।


कार्यक्रम के दौरान अखिल उत्तर प्रदेश बधिर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा यातायात पुलिस शाहजहाँपुर का आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी दिव्यांगजन-अनुकूल यातायात जागरूकता कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने की अपेक्षा व्यक्त की गई।

इस अवसर पर प्रभारी यातायात श्री विनय कुमार पाण्डेय, रोडवेज ए.आर.एम. श्री अरुण कुमार, यात्री कर अधिकारी (पी.टी.ओ.) शाहजहाँपुर श्री आर.पी. गौतम सहित संस्था के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments