ब्यूरो रिपोर्ट: सुधीर सिंह कुम्भाणी | सीतापुर
सीतापुर जनपद के सकरन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोंसर में सरकारी नियमों को ताक पर रखकर बड़े पैमाने पर अवैध खनन और पटाई किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि क्षेत्रीय लेखपाल की कथित मिलीभगत से खनन माफियाओं द्वारा बिना किसी वैधानिक अनुमति के हजारों ट्रॉली मिट्टी की खुदाई कर उपजाऊ कृषि भूमि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोंसर के पास जीतामऊ–सांडा मार्ग पर लगभग तीन बीघा कृषि भूमि में अवैध पटाई का कार्य किया गया है। बताया जा रहा है कि यह कार्य बिना धारा-80 की अनुमति के किया गया, जिससे राजस्व को लाखों रुपये की क्षति पहुंची है। खेतों को खोदकर तालाब का रूप दिया जा रहा है, ताकि आगे चलकर अवैध प्लॉटिंग की जा सके।
सूत्रों का कहना है कि खनन माफियाओं और अवैध प्लॉटिंग करने वालों ने आपसी सांठगांठ कर रात के अंधेरे में जेसीबी मशीनों से खनन कार्य कराया। इस पूरे प्रकरण में स्थानीय पुलिस को बदनाम करने की कोशिश भी की जा रही है, जबकि अवैध गतिविधियां चोरी-छिपे संचालित की जा रही हैं।
क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध खनन से उपजाऊ भूमि नष्ट हो रही है, जिससे किसानों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने हस्तक्षेप नहीं किया तो कृषि योग्य भूमि का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा।
अब सवाल यह उठता है कि जिलाधिकारी और जिला खनन अधिकारी के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद ऐसे मामलों पर कब सख्त कार्रवाई होगी। क्या राजस्व चोरी और सरकारी भूमि के दुरुपयोग में शामिल लोगों पर प्रभावी कदम उठाए जाएंगे या फिर ऐसे ही अवैध खनन के कारण धरती का सीना छलता रहेगा।
प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
शाहजहॉपुर
0 Comments