शाहजहांपुर।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह मनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के क्रम में दिनांक 20 जनवरी 2026 को जनपद शाहजहांपुर के बरेली मोड़ क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शाओं के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान बरेली मोड़ पर ई-रिक्शा चालकों को एकत्रित कर उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा नियमानुसार वाहन संचालन के लिए प्रेरित किया गया। अधिकारियों द्वारा स्पष्ट किया गया कि यातायात नियमों का पालन न केवल कानूनी दायित्व है, बल्कि स्वयं व अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।
इस दौरान विभिन्न श्रेणी के वाहनों की भी सघन जांच की गई। प्रवर्तन कार्रवाई के अंतर्गत 46 वाहनों का चालान किया गया, जबकि 04 वाहनों को विभिन्न थानों में निरुद्ध किया गया।
अभियान के समय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री हरिओम, यात्री/माल कर अधिकारी श्री आर.पी. गौतम सहित परिवहन विभाग का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत इस प्रकार के प्रवर्तन एवं जागरूकता अभियान निरंतर जारी रहेंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाया जा सके।
0 Comments