शाहजहांपुर, 20 जनवरी।
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति एवं व्यापार बंधु की संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जनपद के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं तथा सुविधाओं से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए, जिससे जिले में औद्योगिक एवं व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके।
बैठक में बनतारा एवं अटसालिया के मध्य विद्युत गृह की स्वीकृति के संबंध में चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए।
औद्योगिक क्षेत्र रोजा में जल निकासी की समस्या को एक माह के भीतर दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
ददरौल के ग्राम जमौर गौटिया में क्षतिग्रस्त सड़क के सुधार हेतु अधिशासी अभियंता को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत ऋण लेने वाली सरिता सिंह चौहान की मार्जिन मनी राशि को 31 जनवरी तक समायोजित करने के निर्देश दिए गए।
हथौड़ा बुजुर्ग, मोहम्मदी रोड पर फुटपाथ पर अवैध रूप से बनी दुकानों के संबंध में लोक निर्माण विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
मोहम्मदी रोड फ्लाईओवर के नीचे लटकते विद्युत तारों एवं जर्जर विद्युत पोलों की समस्या को 15 दिनों के भीतर ठीक कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश विद्युत विभाग को दिए गए।
जलालाबाद रोड, ग्राम गोटिया में सड़क मार्ग पर स्थित विद्युत पोल को एक सप्ताह में शिफ्ट करने के निर्देश भी दिए गए, जिससे औद्योगिक इकाइयों में वाहनों का सुगम आवागमन सुनिश्चित हो सके।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि खराब विद्युत पोलों की मरम्मत, पोल शिफ्टिंग एवं विद्युत लाइनों को दुरुस्त कराना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए।
व्यापारियों द्वारा राज्य कर कार्यालय में अधिकारियों के प्रथम तल पर बैठने से होने वाली असुविधा का मुद्दा उठाया गया। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अधिकारी नीचे बैठकर व्यापारियों की समस्याएं सुनना सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त व्यापारियों ने सड़कों के बीच विद्युत पोल, नाला निर्माण तथा पेयजल से संबंधित समस्याएं भी रखीं, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापारियों को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इसके अंतर्गत 21 से 41 वर्ष आयु वर्ग के कक्षा 8 पास युवाओं को पहली बार 5 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाता है, जिसे समय से चुकता करने पर 10 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
बैठक में नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, विभिन्न विभागों के अधिकारी, उद्यमीगण एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments