Breaking News

ईमानदारी की मिसाल बने यातायात पुलिसकर्मी, मोबाइल लौटाने पर मिला प्रशस्ति पत्र


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 13 जनवरी।

कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए शाहजहाँपुर यातायात पुलिस के दो कर्मियों को मुख्यालय स्तर पर सम्मानित किया गया है। सड़क पर मिले मोबाइल फोन को उसके स्वामी तक सुरक्षित पहुँचाने के सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा दोनों पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 17 दिसंबर 2025 को सेल्फी पॉइंट, जीआईसी तिराहा पर ड्यूटी के दौरान मुख्य आरक्षी योगेन्द्र सिंह एवं आरक्षी जयवेन्द्र सिंह (यातायात) को सड़क पर एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन मिला, जिसकी बैटरी मात्र 18 प्रतिशत शेष थी। दोनों पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल को चार्ज पर लगाकर सक्रिय किया। कुछ समय बाद मोबाइल स्वामी का फोन आने पर उन्होंने अपना परिचय देते हुए उसे जीआईसी तिराहा बुलाया।

मोबाइल स्वामी के मौके पर पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने उसकी पहचान सुनिश्चित कर मोबाइल फोन सुरक्षित रूप से उसे सुपुर्द कर दिया। इस ईमानदार और जनहितकारी कार्य की सराहना करते हुए ए. सतीश गणेश, निदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात एवं सड़क सुरक्षा, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा दोनों पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र भेजे गए।

मंगलवार को जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने दोनों पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने उनके अनुकरणीय आचरण, कर्तव्यपरायणता और जनसेवा भावना की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।

शाहजहाँपुर पुलिस ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि वह जनसामान्य की सेवा, सुरक्षा और विश्वास के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।



Post a Comment

0 Comments