Breaking News

नगर निगम शाहजहांपुर में ‘मेरा शहर–मेरा घर’ के तहत जन सुनवाई दिवस आयोजित, नगर आयुक्त ने सुनीं जनसमस्याएं


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर।

नगर निगम शाहजहांपुर द्वारा ‘मेरा शहर–मेरा घर’ अभियान के अंतर्गत दिनांक 20 जनवरी 2026, मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में जन सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र ने की। जन सुनवाई प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक Systematic Administrative Mechanism, Bridging, Happiness and Value (सम्भव) के अंतर्गत संपन्न हुई।

जन सुनवाई दिवस के दौरान नगर क्षेत्र के नागरिकों ने बड़ी संख्या में सहभागिता करते हुए साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, नाली निर्माण तथा कर विभाग से संबंधित अपनी समस्याएं एवं शिकायतें अधिकारियों के समक्ष रखीं। नगर आयुक्त द्वारा जनसामान्य की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर, जनसंतुष्टि एवं समदृष्टि को ध्यान में रखते हुए समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

जन सुनवाई दिवस में कुल 04 समस्याएं/शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 02 का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। शेष समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, अपर नगर आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी, संयुक्त नगर आयुक्त संगीता कुमारी, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक जल विजय नारायण मौर्य, मुख्य अभियंता (सिविल) आशीष त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण एवं नगर के नागरिक उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments