शाहजहाँपुर।
जनपद में अपराध नियंत्रण और अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना सदर बाजार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने एक शातिर अपराधी को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर एवं 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में चल रहे अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। थाना सदर बाजार पुलिस टीम शांति व्यवस्था ड्यूटी एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग में चौकी अशफाकनगर क्षेत्र में तैनात थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति शहबाजनगर की ओर से गदियाना चुंगी की तरफ आ रहा है, जिसके पास अवैध हथियार है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने शहबाजनगर रोड स्थित निर्माणाधीन हाईवे पुल के पास समय 14:11 बजे संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ एवं जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम नौशाद पुत्र शहजाद, उम्र करीब 23 वर्ष, निवासी मोहल्ला ईदगाह, थाना सदर बाजार, जनपद शाहजहाँपुर बताया। तलाशी में अभियुक्त की पैंट की बाईं फैट से एक तमंचा 315 बोर तथा दाहिनी जेब से दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए।
पुलिस ने अभियुक्त को धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत हिरासत में लेकर थाना सदर बाजार में आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू की। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध हथियार रखने एवं अपराध में संलिप्त तत्वों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
0 Comments