Breaking News

डीईओ ने मिश्रीपुर द्वितीय व हथौड़ा बुजुर्ग के बूथों का किया निरीक्षण, गैरहाजिर बीएलओ पर निलंबन के निर्देश


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 18 जनवरी।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने उप जिलाधिकारी सदर संजय कुमार पाण्डेय के साथ मिश्रीपुर द्वितीय एवं हथौड़ा बुजुर्ग के मतदान बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा प्राप्त फॉर्म-6 की स्थिति की जानकारी ली और प्रपत्रों का अवलोकन करते हुए निर्देश दिए कि सभी फॉर्म पूर्ण रूप से सही भरवाए जाएं तथा मतदाताओं की उत्तम गुणवत्ता की फोटो अनिवार्य रूप से ली जाए।

निरीक्षण के समय खंड विकास अधिकारी भावल खेड़ा द्वारा अवगत कराया गया कि सभी बीएलओ ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हैं। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए निर्देश दिए कि अनुपस्थित बीएलओ की सूची तत्काल उपलब्ध कराई जाए, ताकि उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जा सके।

जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत 06 जनवरी 2026 को प्रकाशित आलेख्य मतदाता सूची को जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर बीएलओ द्वारा पढ़कर सुनाया गया। इस दौरान सभी ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ सुपरवाइजर एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बूथों का भ्रमण कर कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने जानकारी दी कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के तहत दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 06 फरवरी 2026 है। इस अवधि में आयोग द्वारा निर्धारित विशेष अभियान दिवस 31 जनवरी (शनिवार) एवं 01 फरवरी (रविवार) को सभी संबंधित कार्यवाहियां सुनिश्चित की जाएंगी। यदि मतदाता नामावली में कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसे तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई के माध्यम से दूर किया जाएगा। साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाएंगे और फॉर्म-6 प्राप्त किए जाएंगे।

विशेष अभियान के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता नामावली निःशुल्क अवलोकन हेतु उपलब्ध रहेगी। पात्र व्यक्ति नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6, नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 तथा प्रविष्टि में संशोधन अथवा स्थानांतरण के लिए फॉर्म-8 संबंधित बीएलओ के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।

इस अवसर पर संबंधित अधिकारी, नागरिकगण एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments