Breaking News

तिलहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की पैदल गश्त, आमजन में भरोसा कायम करने के निर्देश


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर (तिलहर)।
जनपद शाहजहाँपुर में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से दिनांक 17 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी तिलहर द्वारा थाना तिलहर पुलिस बल के साथ थाना तिलहर क्षेत्रांतर्गत पैदल गश्त की गई।

पैदल गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के मुख्य बाजारों, व्यस्त मार्गों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों एवं सार्वजनिक स्थलों का गहन निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक मूल्यांकन किया गया। इस दौरान पुलिस बल की सक्रियता, सतर्कता एवं तैनाती की स्थिति की समीक्षा की गई।

क्षेत्राधिकारी तिलहर ने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि गश्त के दौरान अपनी विजिबिलिटी बढ़ाएं, आम नागरिकों से संवाद स्थापित करें तथा जनता में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना को और अधिक मजबूत करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी

पुलिस प्रशासन द्वारा की गई इस पैदल गश्त से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने का संदेश दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments