चंदौली।
आज जनपद चंदौली में माननीय मुख्य न्यायाधीश, उच्चतम न्यायालय न्यायमूर्ति श्री सूर्यकान्त जी द्वारा एकीकृत न्यायालय परिसर की आधारशिला रखी गई। इस ऐतिहासिक एवं गरिमामयी अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की विशेष उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम की महत्ता और भी बढ़ गई।
इस अवसर पर चंदौली सहित प्रदेश के कुल छह जनपदों—महोबा, अमेठी, शामली, हाथरस एवं औरैया में एकीकृत न्यायालय परिसरों के शिलान्यास कार्यक्रम एक साथ संपन्न हुए। इन न्यायालय परिसरों के निर्माण से न्यायिक कार्यों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी तथा आमजन को सुलभ, त्वरित और प्रभावी न्याय उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण सहायता मिलेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि लोकतंत्र के सशक्तीकरण के लिए न्यायपालिका का सुदृढ़ होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार न्यायिक व्यवस्था से जुड़े सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में किसी प्रकार की अनावश्यक देरी नहीं की जाती।
मुख्यमंत्री जी ने भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश तथा उपस्थित सभी माननीय न्यायमूर्तिगण का अभिनंदन किया और अधिवक्ता बंधुओं को इस महत्वपूर्ण अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इन न्यायालय परिसरों के निर्माण से प्रदेश में न्यायिक व्यवस्था और अधिक प्रभावी, सशक्त एवं जनहितकारी बनेगी।
0 Comments