शाहजहाँपुर | 02 जनवरी 2026
जनपद शाहजहाँपुर में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना बण्डा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी पुवायां के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना बण्डा पुलिस ने अवैध शस्त्र धारकों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को अवैध तमंचा एवं जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था सुदृढ़ रखने, संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग, जुर्म-जरायम की रोकथाम तथा अवैध शस्त्रों की कसीदगी एवं बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लगातार गश्त एवं चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक 01 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर दो अलग-अलग स्थानों से कार्रवाई की गई।
पहली कार्रवाई में ग्राम बण्डा–देवकली रोड से अभियुक्त रोहिताश पुत्र जवाहर लाल, निवासी ग्राम बौठा जमालपुर, उम्र करीब 20 वर्ष को एक अवैध तमंचा .315 बोर एवं एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
दूसरी कार्रवाई में ग्राम खण्डपारी जाने वाले मार्ग से अभियुक्त संजय पुत्र अशोक, निवासी ग्राम रसूलापुर बुजुर्ग, उम्र करीब 29 वर्ष को एक अवैध तमंचा 12 बोर एवं एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।
दोनों अभियुक्तों को थाना लाकर बरामदगी के आधार पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध शस्त्र रखने वालों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी।
शाहजहाँपुर पुलिस जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
0 Comments