Breaking News

सदर सर्किल में अपराध नियंत्रण को लेकर ‘Super-22 टीम’ की समीक्षा बैठक, CO सदर ने दिए सख्त दिशा-निर्देश


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर | 02 जनवरी 2026

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में आज क्षेत्राधिकारी सदर श्री प्रयांक जैन द्वारा अपने कार्यालय में सदर सर्किल अंतर्गत समस्त थानों के पुलिसकर्मियों के साथ “Super-22 टीम” को लेकर एक विस्तृत समीक्षा एवं समन्वय बैठक आयोजित की गई।

बैठक में Super-22 टीम के गठन के उद्देश्य, भूमिका एवं कार्यप्रणाली पर विस्तार से चर्चा की गई। क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि इस टीम का मुख्य उद्देश्य अपराधों की प्रभावी रोकथाम, अपराधियों पर सतत निगरानी, संवेदनशील व चिन्हित हॉट-स्पॉट क्षेत्रों में सक्रिय पुलिसिंग, रात्रि गश्त को प्रभावी बनाना तथा आपात स्थितियों में त्वरित व संगठित कार्रवाई सुनिश्चित करना है।

उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय एवं सूचना-साझाकरण को और अधिक सुदृढ़ करें, ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना समय रहते प्राप्त कर प्रभावी कार्रवाई की जा सके। साथ ही नियमित भ्रमण, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों पर सतर्क दृष्टि, स्थानीय नागरिकों से संवाद तथा जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक में लंबित अपराधों के शीघ्र अनावरण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय प्रयास करने के निर्देश भी दिए गए। अंत में क्षेत्राधिकारी सदर ने सभी कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे अनुशासन, ईमानदारी एवं तत्परता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने में योगदान दें।

Post a Comment

0 Comments