शाहजहांपुर, 18 जनवरी 2026।
शासन के निर्देशानुसार दिनांक 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को जनपद शाहजहांपुर के विभिन्न स्थानों पर परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के अंतर्गत ट्रैक्टर–ट्रॉली पर रेट्रो रिफ्लेक्टर लगाने की कार्रवाई की गई, जिससे रात्रि के समय दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके। इस दौरान कुल 65 ट्रैक्टर–ट्रॉलियों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए। साथ ही किसान भाइयों एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर टेप अनिवार्य रूप से लगाने हेतु प्रेरित किया गया।
इसके अतिरिक्त आज जनपद में क्षमता से अधिक सवारी ढोने के विरुद्ध चेकिंग अभियान भी चलाया गया। अभियान के दौरान 02 ऑटो सीज किए गए तथा 02 ऑटो का चालान किया गया। वाहन चालकों से अपील की गई कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें और शासन द्वारा निर्धारित वाहन सुरक्षा मानकों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री हरिओम सहित परिवहन विभाग का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
0 Comments