Breaking News

बिसवां लायर्स एसोसिएशन को मिला नया नेतृत्व, अध्यक्ष बने आनन्द मेहरोत्रा, सचिव पद पर नागेंद्र मौर्या निर्वाचित

 

ब्यूरो रिपोर्ट – शरद बाजपेई | सीतापुर

बिसवां/सीतापुर। बिसवां लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव पद के लिए बुधवार को निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। चुनाव परिणामों में अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता आनन्द मेहरोत्रा और सचिव पद पर अधिवक्ता नागेंद्र मौर्या ने जीत दर्ज की।

अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में आनन्द मेहरोत्रा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अधिवक्ता अशोक कुमार रस्तोगी को भारी मतों के अंतर से पराजित किया। वहीं सचिव पद के चुनाव में नागेंद्र मौर्या ने अधिवक्ता प्रमोद मिश्रा को निर्णायक अंतर से शिकस्त दी।

परिणाम घोषित होते ही अधिवक्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर बधाई दी गई तथा मिष्ठान वितरण कर खुशी जाहिर की गई।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनन्द मेहरोत्रा ने कहा कि वे अधिवक्ताओं के हित, कल्याण और समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे तथा बार एसोसिएशन को और अधिक सशक्त बनाने का प्रयास करेंगे।

Post a Comment

0 Comments