Breaking News

दहेज हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई, थाना पुवायाँ पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।

जनपद शाहजहाँपुर में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना पुवायाँ पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने दहेज हत्या के एक गंभीर मामले में वांछित अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 22 जनवरी 2026 को थाना पुवायाँ पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दहेज हत्या के मुकदमे में वांछित अभियुक्त पुलिस एवं न्यायालय से बचने के लिए फरार होने की फिराक में मोहम्मदी रोड स्थित फ्लाईओवर के नीचे खड़ा है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल दबिश देते हुए अभियुक्त सुमित पुत्र हुलासीराम, उम्र लगभग 25 वर्ष, निवासी ग्राम टकेली, थाना पुवायाँ, जनपद शाहजहाँपुर को समय करीब 11.40 बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान सर्वोच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के निर्देशों का पूर्ण पालन किया गया।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 21 जनवरी 2026 को वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना पुवायाँ पर मु0अ0सं0 048/2026 धारा 80(2)/85 बीएनएस व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। आरोप है कि अभियुक्तगण द्वारा वादी की पुत्री श्रीमती सपना से अतिरिक्त दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल एवं सोने की जंजीर की मांग की गई तथा मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या कर दी गई।

गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण करने के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

पंजीकृत अभियोग:
मु0अ0सं0 048/2026, धारा 85/80(2)/91 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट, थाना पुवायाँ, जनपद शाहजहाँपुर।

गिरफ्तार अभियुक्त:
सुमित पुत्र हुलासीराम, उम्र लगभग 25 वर्ष, निवासी ग्राम टकेली, थाना पुवायाँ।

गिरफ्तारी स्थान एवं समय:
मोहम्मदी रोड स्थित फ्लाईओवर के नीचे से, दिनांक 22.01.2026, समय लगभग 11.40 बजे।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
उपनिरीक्षक कपिल देव,
कांस्टेबल 2778 पवन कुमार,
कांस्टेबल 2852 जूली चौधरी,
थाना पुवायाँ, जनपद शाहजहाँपुर।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दहेज जैसी सामाजिक कुरीतियों से जुड़े अपराधों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment

0 Comments