Breaking News

पुलिस अधीक्षक ने की पुलिस लाइन शाहजहाँपुर की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 02 जनवरी 2026।
आज पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर में आयोजित साप्ताहिक शुक्रवार परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने आरटीसी बैरक, पुलिस मेस एवं पुलिस लाइन परिसर का व्यापक भ्रमण किया तथा उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को अनुशासन, पारदर्शिता एवं कर्तव्यनिष्ठा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

महिला आरक्षियों के प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षणार्थियों को उपयोगी सुझाव एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। परेड निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों की टर्न-आउट, शारीरिक दक्षता एवं अनुशासन का भी मूल्यांकन किया गया।

निरीक्षण के दौरान  ने आरटीसी बैरक, मेस, कार्यालयों व हथियारागार की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता व्यवस्था एवं अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए गए। साथ ही पुलिस लाइन के डायल–112 कंट्रोल रूम, जी.डी. कार्यालय, बैरक एवं सुपर–22 का भी निरीक्षण किया गया।

अर्दली रूम में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए तथा कर्मचारियों की व्यक्तिगत समस्याएं सुनकर उनके समाधान के लिए आश्वासन दिया।


इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक, आरटीसी मेजर सहित पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक का संदेश:
“जनता का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। पुलिसकर्मियों को कानून-व्यवस्था के साथ-साथ संवेदनशीलता, अनुशासन, पारदर्शिता और पेशेवर दक्षता के साथ सेवा भाव से कार्य करना चाहिए।”

शाहजहाँपुर पुलिस – जनता की सुरक्षा, शांति एवं सेवा के लिए सदैव प्रतिबद्ध।



Post a Comment

0 Comments