ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ ✍️
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कानून-व्यवस्था को चुनौती देती एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। न्यू ईयर की रात तालकटोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजाजीपुरम इलाके से एक नाबालिग लड़के का खुलेआम अपहरण कर लिया गया। आरोप है कि दबंग युवकों ने पिस्टल के बल पर किशोर को अगवा कर चलती गाड़ी में घंटों तक बेरहमी से पीटा, कपड़े उतरवाए और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया।
पीड़ित द्वारा बताए गए अनुसार, आरोपियों ने उसे करीब 4 से 5 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। घटना के दौरान आरोपी अवैध पिस्टल उसकी कनपटी पर सटाकर डराते रहे और अलग-अलग सुनसान स्थानों पर घुमाते हुए मारपीट करते रहे।
गुरुवार सुबह करीब छह बजे आरोपी किशोर को छोड़कर फरार हो गए। बदहवास हालत में घर पहुंचे नाबालिग को देख परिजन सदमे में हैं और पूरा परिवार दहशत के माहौल में जी रहा है।
पीड़ित की मां ने तालकटोरा थाने में दी गई तहरीर में इशू यादव, अनुज दीक्षित समेत अन्य युवकों के खिलाफ अपहरण, मारपीट और फिरौती मांगने के गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि आरोपी इलाके के दबंग हैं और उनके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़ित की सुरक्षा को लेकर परिजन लगातार भयभीत हैं और तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इस बीच घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी गाड़ी के अंदर नाबालिग को पिस्टल दिखाकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
लखनऊ
0 Comments