Breaking News

‘उद्योग प्रथम, निवेश प्रथम’ नीति से यूपी बना वैश्विक निवेशकों का भरोसेमंद गंतव्य: मुख्यमंत्री योगी


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

लखनऊ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ‘उद्योग प्रथम, निवेश प्रथम’ के स्पष्ट और निर्णायक दृष्टिकोण के कारण उत्तर प्रदेश आज वैश्विक निवेशकों के लिए एक स्थिर, सुरक्षित और विश्वसनीय निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश को अब तक लगभग ₹45 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें से ₹15 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा चुका है। यह प्रदेश की मजबूत नीतियों, बेहतर कानून-व्यवस्था और निवेश-अनुकूल वातावरण का प्रमाण है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों के अनुकूल नीतियां, सरल प्रक्रियाएं, पारदर्शी प्रशासन और मजबूत अवसंरचना के माध्यम से प्रदेश को आर्थिक विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे न केवल निवेश बढ़ा है, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश देश ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी आर्थिक विकास का अग्रणी केंद्र बनेगा।



Post a Comment

0 Comments