Breaking News

जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं, त्वरित निस्तारण के निर्देश


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

आज दिनांक 21 जनवरी 2026 को  पुलिस अधीक्षक , जनपद शाहजहाँपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया। जनसुनवाई के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा समस्त क्षेत्राधिकारियों (COs) की उपस्थिति रही।

जनसुनवाई में दूर-दराज क्षेत्रों से आए फरियादियों द्वारा अपनी-अपनी समस्याएं एवं प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए, जिन्हें पुलिस अधीक्षक  द्वारा विस्तारपूर्वक सुना गया। प्रत्येक प्रकरण को संवेदनशीलता एवं निष्पक्षता के साथ लेते हुए फरियादियों को न्याय का भरोसा दिलाया गया।

पुलिस अधीक्षक  द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त शिकायतों एवं प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध एवं न्यायोचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा पीड़ितों को किसी प्रकार की अनावश्यक परेशानी न हो।

जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच विश्वास को और अधिक सुदृढ़ करना, समस्याओं का त्वरित समाधान करना तथा कानून-व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखना है। जनपद पुलिस द्वारा इस प्रकार के जनसुनवाई कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे।



Post a Comment

0 Comments