शाहजहाँपुर।
शीतलहर एवं ठंड आपदा से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से इंडियन रेडक्रास सोसायटी, शाहजहाँपुर द्वारा द्वितीय चरण में दिव्यांगजनों एवं विधवाओं को 100 कंबलों का वितरण किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिसर में स्थित रेडक्रास कार्यालय में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विकास खंडों के ग्रामीण क्षेत्रों से आए 100 दिव्यांगजन एवं विधवाओं को ठंड से बचाव हेतु कंबल प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सेहरामऊ के चिकित्सा अधिकारी डॉ. उस्मान अली, डॉ. मसरूर अहमद, डॉ. अय्यूब अंसारी सहित अन्य चिकित्सकों ने सहभागिता करते हुए कंबलों का वितरण किया।
कार्यक्रम के दौरान रेडक्रॉस के सचिव डॉ. विजय जौहरी ने बताया कि शीतलहर एवं ठंड आपदा से राहत हेतु इंडियन रेडक्रास सोसायटी प्रदेश स्तर पर माननीय राज्यपाल महोदया आनंदी बेन पटेल (प्रदेश अध्यक्ष) एवं उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक (सभापति) के दिशानिर्देशों तथा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मानव सेवा के कार्यों में निरंतर सक्रिय है।
डॉ. विजय जौहरी ने कहा कि यदि कोई आवश्यकतामंद दिव्यांगजन कंबल प्राप्त करना चाहता है, तो वह सोमवार को रेडक्रास कार्यालय में अपना नाम सूचीबद्ध करा सकता है, जिससे आगामी निर्धारित तिथि पर उन्हें कंबल उपलब्ध कराए जा सकें। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में भी जरूरतमंदों के लिए राहत एवं सहयोग सेवाएं निरंतर जारी रहेंगी।
शाहजहॉपुर
0 Comments