जनपद शाहजहाँपुर।
थाना रोजा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरास में एक युवक द्वारा अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 19 जनवरी 2026 को रात्रि लगभग 23:00 बजे पीआरवी नंबर 1340 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम देवरास में एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
मौके पर पाया गया कि मृतक भोलेनाथ शुक्ला पुत्र स्वर्गीय परशुराम शुक्ला, निवासी ग्राम देवरास, थाना रोजा, जनपद शाहजहाँपुर, जाति ब्राह्मण, उम्र लगभग 30 वर्ष, अविवाहित, अपने नव-निर्मित मकान के कमरे में छत के कुंडे से फांसी पर लटका हुआ था।
पुलिस द्वारा मृतक के शव को फांसी से उतारकर फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया गया। स्थानीय जांच एवं परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपनी लगभग 60 वर्षीय मां के साथ रहता था तथा मानसिक अवसाद से ग्रसित था।
पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। वर्तमान में कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनी हुई है। इस संबंध में अभी तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
0 Comments