स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव उत्तर प्रदेश ✍️
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए नया बिजली कनेक्शन लेना अब पहले से सस्ता हो गया है। यूपी विद्युत नियामक आयोग ने कास्ट डाटा बुक–2025 जारी करते हुए स्मार्ट प्रीपेड मीटर और नए कनेक्शन से जुड़ी दरों में उल्लेखनीय कमी की है। साथ ही, कनेक्शन के लिए एस्टीमेट बनाने की व्यवस्था भी समाप्त कर दी गई है।
नई व्यवस्था के तहत अब उपभोक्ताओं को फिक्स चार्ज के माध्यम से नया बिजली कनेक्शन मिलेगा। आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सिंगल फेज स्मार्ट प्रीपेड मीटर की कीमत 6016 रुपये से घटाकर 2800 रुपये कर दी गई है, जबकि 3 फेज स्मार्ट प्रीपेड मीटर की दर 11342 रुपये से घटकर 4100 रुपये तय की गई है।
इसके अलावा, 300 मीटर तक की दूरी और 150 किलोवाट तक के लोड के लिए अलग से कोई एस्टीमेट नहीं बनाया जाएगा। 2 किलोवाट तक के कनेक्शन के लिए 100 मीटर दूरी पर उपभोक्ताओं को 5500 रुपये एकमुश्त जमा करने होंगे, जबकि 300 मीटर तक की दूरी के लिए यह शुल्क 7555 रुपये निर्धारित किया गया है।
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने बिजली वितरण कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि नई दरों को 12 जनवरी 2026 तक सॉफ्टवेयर अपडेट कर लागू किया जाए। इस फैसले से प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है और नए कनेक्शन की प्रक्रिया भी सरल होगी।
0 Comments