Breaking News

अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु शिक्षकों से मांगे गए प्रत्यावेदन


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 13 जनवरी।

जनपद में अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण एवं समायोजन को लेकर उत्पन्न हुई समस्याओं के समाधान हेतु जिला बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं से लिखित प्रत्यावेदन आमंत्रित किए हैं। यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या द्वारा दी गई।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासनादेश संख्या 138/2023-अनुभाग-5 (बेसिक शिक्षा) दिनांक 14 नवम्बर 2025, शासनादेश संख्या 68-5005(002)/93/2025'-अनुभाग-5 (बेसिक शिक्षा) दिनांक 14 अक्टूबर 2025 तथा त्रिपुरारी दुबे व अन्य वाद में पारित आदेश दिनांक 30 अप्रैल 2025 के अंतर्गत जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में बंद, एकल एवं प्रधानाध्यापक की आवश्यकता वाले विद्यालयों में शिक्षकों का स्थानान्तरण एवं समायोजन किया गया है।

उक्त प्रक्रिया के संबंध में कई शिक्षकों द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर माननीय जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत किए गए हैं। इन समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी प्रभावित शिक्षक-शिक्षिकाओं से अपील की है कि वे अपनी आपत्तियां एवं समस्याएं 14 जनवरी 2026 की सायं 05 बजे तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लिखित रूप में प्रस्तुत करें।

प्राप्त प्रत्यावेदनों को जनपद स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत कर नियमानुसार परीक्षण एवं निस्तारण किया जाएगा तथा की गई कार्यवाही से संबंधित शिक्षकों को अवगत कराया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments