Breaking News

थाना निगोही में विवेचकों का अर्दली रूम, लंबित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर | 12 जनवरी 2026

 पुलिस अधीक्षक ल, जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशन में  अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर  द्वारा थाना निगोही के समस्त विवेचकगणों का अर्दली रूम लिया गया।

अर्दली रूम के दौरान थाना निगोही में प्रचलित विवेचनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई तथा लंबित प्रकरणों के त्वरित, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। अधिकारियों द्वारा विवेचकों को निर्देशित किया गया कि विवेचना कार्य में समयबद्धता सुनिश्चित करते हुए साक्ष्यों का समुचित एवं वैज्ञानिक ढंग से संकलन किया जाए।

अधिकारियों ने पीड़ित पक्ष के साथ संवेदनशील एवं सम्मानजनक व्यवहार अपनाने, अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी एवं विधिसम्मत कार्रवाई करने तथा अभिलेखों के सही एवं अद्यतन संधारण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा गया कि विवेचना में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उक्त अर्दली रूम के माध्यम से शाहजहाँपुर पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने तथा कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।



Post a Comment

0 Comments