ब्यूरो रिपोर्ट: कौशल किशोर | लखनऊ ✍️
लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र अंतर्गत हंसखेड़ा, सिंधी कॉलोनी में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रहे ई-रिक्शा ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 02 जनवरी 2026 को सुबह करीब 11 बजे हंसखेड़ा, सिंधी कॉलोनी में सड़क दुर्घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि ई-रिक्शा चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी थी।
दुर्घटना में स्कूटी सवार सचिन पुत्र सुरेंद्र शर्मा (उम्र लगभग 20 वर्ष), निवासी शाहाबाद, जनपद हरदोई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस द्वारा तत्काल उसे इलाज के लिए लोक बंधु अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ई-रिक्शा और उसके चालक को कब्जे में ले लिया है। परिजनों की तहरीर प्राप्त होने के बाद संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं पुलिस ने लोगों से वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने और सावधानी बरतने की अपील की है।
0 Comments