शाहजहाँपुर।
जनपद शाहजहाँपुर के थाना मिर्जापुर पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए चोरी के एक मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद लोहे का वीटी कॉलम बरामद किया है, जबकि एक अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे वांछित/वारंटी अपराधियों की तलाश, संदिग्ध व्यक्ति-वाहन चेकिंग, अपराध रोकथाम एवं गश्त अभियान के दौरान दिनांक 12 जनवरी 2026 को थाना मिर्जापुर पुलिस को यह सफलता मिली।
घटना का संक्षिप्त विवरण
वादी श्री प्रमोद कुमार पुत्र सोनपाल सिंह निवासी पिपरिया नगला, थाना मिर्जापुर, अपने साथियों संजय सिंह एवं रजनेश मिश्रा के साथ कोला घाट पुल के पास मौजूद थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि अभियुक्त गुड्डू पुत्र रामभजन एवं अवनीश पुत्र रतीपाल, निवासीगण गंगानगर थाना मिर्जापुर, एक लोहे का वीटी कॉलम चोरी कर मोटरसाइकिल (UP 27 AN 8902) पर ले जा रहे हैं।
वादी व उनके साथियों द्वारा पकड़ने के प्रयास में अभियुक्त गुड्डू को मौके पर पकड़ लिया गया, जबकि अभियुक्त अवनीश फरार हो गया।
प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मिर्जापुर पर मु0अ0सं0 005/2026, धारा 303(2)/317(2) BNS के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया वीटी कॉलम बरामद कर लिया गया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल का धारा 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
गिरफ्तारी का स्थान व समय
पंजीकृत अभियोग
अपराधिक इतिहास
बरामदगी
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है, जबकि फरार अभियुक्त की तलाश हेतु पुलिस द्वारा पतारसी–सुरागरसी जारी है।
0 Comments