Breaking News

चोरी का वीटी कॉलम बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार, एक फरार थाना मिर्जापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
जनपद शाहजहाँपुर के थाना मिर्जापुर पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए चोरी के एक मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद लोहे का वीटी कॉलम बरामद किया है, जबकि एक अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गया।

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे वांछित/वारंटी अपराधियों की तलाश, संदिग्ध व्यक्ति-वाहन चेकिंग, अपराध रोकथाम एवं गश्त अभियान के दौरान दिनांक 12 जनवरी 2026 को थाना मिर्जापुर पुलिस को यह सफलता मिली।

घटना का संक्षिप्त विवरण
वादी श्री प्रमोद कुमार पुत्र सोनपाल सिंह निवासी पिपरिया नगला, थाना मिर्जापुर, अपने साथियों संजय सिंह एवं रजनेश मिश्रा के साथ कोला घाट पुल के पास मौजूद थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि अभियुक्त गुड्डू पुत्र रामभजन एवं अवनीश पुत्र रतीपाल, निवासीगण गंगानगर थाना मिर्जापुर, एक लोहे का वीटी कॉलम चोरी कर मोटरसाइकिल (UP 27 AN 8902) पर ले जा रहे हैं।
वादी व उनके साथियों द्वारा पकड़ने के प्रयास में अभियुक्त गुड्डू को मौके पर पकड़ लिया गया, जबकि अभियुक्त अवनीश फरार हो गया।

प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मिर्जापुर पर मु0अ0सं0 005/2026, धारा 303(2)/317(2) BNS के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया वीटी कॉलम बरामद कर लिया गया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल का धारा 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  • गुड्डू पुत्र रामभजन
  • निवासी: गंगानगर, थाना मिर्जापुर, जिला शाहजहाँपुर
  • उम्र: लगभग 32 वर्ष

गिरफ्तारी का स्थान व समय

  • स्थान: कोला घाट पुल, थाना मिर्जापुर क्षेत्र
  • दिनांक/समय: 12.01.2026, प्रातः लगभग 10:54 बजे

पंजीकृत अभियोग

  • मु0अ0सं0 005/2026, धारा 303(2)/317(2) BNS, थाना मिर्जापुर

अपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0 309/2024, धारा 115(2)/125(a)/281/351(2)/352 BNS, थाना मिर्जापुर
  2. मु0अ0सं0 005/2026, धारा 303(2)/317(2) BNS, थाना मिर्जापुर

बरामदगी

  1. एक अदद लोहे का वीटी कॉलम
  2. एक मोटरसाइकिल संख्या UP 27 AN 8902 (एमवी एक्ट के तहत चालान)

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  1. उ0नि0 चन्द्रपाल सिंह
  2. मु0आ0 342 रणवीर सिंह
  3. का0 2299 सौरभ कुमार

गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है, जबकि फरार अभियुक्त की तलाश हेतु पुलिस द्वारा पतारसी–सुरागरसी जारी है।

Post a Comment

0 Comments