![]() |
| मृतका निदा रिज़वी (फाइल फोटो) |
ब्यूरो रिपोर्ट सैय्यद अलयूसुफ़ रिज़वी ✍️
लखनऊ। थाना गाजीपुर क्षेत्र के अंतर्गत अयोध्या रोड स्थित रोहतास अपार्टमेंट, रविन्द्रपल्ली, नीलगिरी चौराहा पर फ्लैट में आग लगने की घटना में एक महिला की दुखद मृत्यु हो गई।
आज दिनांक 12 जनवरी 2026 को प्रातः लगभग 07:09 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि रोहतास अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 73 व 74 में आग लगी है।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर, चौकी प्रभारी HAL एवं रात्रि अधिकारी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। मौके पर जांच में पाया गया कि दोनों फ्लैटों के स्वामी हसीन अहमद हैं, जिनमें से फ्लैट संख्या 74 में निवासरत सैय्यद मोहम्मद अम्मार रिजवी के आवास में आग लगी थी।
आग लगने की घटना के दौरान निदा रिजवी (उम्र लगभग 45 वर्ष), पत्नी सैय्यद मोहम्मद अम्मार रिजवी, आग के भय से छत से कूद गईं, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना में सैय्यद मोहम्मद अम्मार रिजवी (उम्र लगभग 50 वर्ष) को भी उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। वहीं उनकी पुत्री जारा रिजवी (उम्र लगभग 20 वर्ष) को फायर ब्रिगेड की सहायता से कमरे से सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
मौके पर फायर ब्रिगेड की 05 गाड़ियों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया। वर्तमान समय में स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments