ब्यूरो रिपोर्ट अमित गुप्ता ✍️
26 जनवरी 2025, रविवार को सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, पुरवारी टोला, बिसवां सीतापुर में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम विद्यालय प्रांगण में भव्य तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती रजनी गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाषण, गीत, एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। आचार्या सुश्री आकृति जी द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंध समिति की सदस्य बहनों एवं मातृ भारती की बहनों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इसके बाद विद्यालय ने नगर में एक रैली का आयोजन किया। यह रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर पूरे बिसवां नगर का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई। रैली के माध्यम से देशभक्ति और गणतंत्र दिवस का संदेश नगरवासियों तक पहुंचाया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी को लड्डू वितरित किए गए और समारोह का समापन किया गया। इस आयोजन ने सभी को देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता के प्रति प्रेरित किया।
0 Comments