विशेष संवाददाता शरद बाजपेई
बिसवां, 25 फरवरी: अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट में प्रस्तावित संशोधनों के विरोध में बिसवां लायर्स एसोसिएशन और बिसवां बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में अधिवक्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस आंदोलन का नेतृत्व बिसवां लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेंद्र बाजपेई, सचिव सत्य प्रकाश सिंह शीलू, बिसवां बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र नाथ सिंह और सचिव नीरज कुमार श्रीवास्तव ने किया।
वकीलों ने किया न्यायिक कार्य बहिष्कार
मंगलवार को तहसील परिसर स्थित शहीद स्थल पार्क में अधिवक्ताओं का जमावड़ा लगा। सभी अधिवक्ताओं और बैनामा लेखकों ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और तहसील परिसर से लेकर बड़े चौराहे तक रैली निकाली। विरोध प्रदर्शन के कारण न्यायिक कार्य पूरी तरह ठप रहा।
वकीलों की प्रमुख मांगें:
1. अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।
2. अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 में प्रस्तावित वकील विरोधी संशोधनों को वापस लिया जाए।
अधिवक्ताओं ने दी चेतावनी
प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
विरोध में सैकड़ों वकील शामिल
प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों वकीलों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और विधेयक में किए जा रहे संशोधनों को अधिवक्ताओं के अधिकारों के खिलाफ बताया। वकीलों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करेगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
0 Comments