Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अवैध कब्जे को लेकर किसान संगठन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 

विशेष संवाददाता लखनऊ 

लखनऊ, 25 फरवरी 2024 – भारतीय किसान संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपकर गांव मुंशीपुरवा ग्रामसभा ददौरा तहसील जमुनहा जिला श्रावस्ती की भूमि संख्या 548 पर अवैध कब्जे का मामला उठाया। संगठन के सदस्यों ने प्रशासन से इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन के अनुसार, शिकायतकर्ता दरबारीलाल पुत्र बाबादीन ने बताया कि उक्त भूमि उनके स्वामित्व की है, लेकिन कुछ दबंगों द्वारा इस पर जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। पीड़ित का कहना है कि वह लंबे समय से इस जमीन का उपयोग कर रहे थे, लेकिन अब बाहरी लोगों द्वारा इसे हथियाने की कोशिश की जा रही है।

शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव राजेश शुक्ला ने कहा, "हम किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रशासन को अवैध निर्माण पर तुरंत रोक लगानी चाहिए।"

किसान संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से भी इस मामले में हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की मांग की है। संगठन के नेताओं ने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।


Post a Comment

0 Comments